Skip to main content

Posts

Showing posts from 2022

Prashant Kishor ki Padyatra (Jan Suraj Padyatra)

Prashant Kishor Padyatra (Jan Suraj Padyatra) प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा की आज से शुरुआत हो गई। महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर जन सुराज अभियान की शुरू होने जा रहा है। उन्होंने इस पदयात्रा की शुरुआत मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की। ये पदयात्रा पश्चिम चंपारण जिले के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि ये पदयात्रा 12 से 15 महीने तक चलेगी. 3500 किलोमीटर की पदयात्रा के पीछे का उद्देश्य नए बिहार की बुनियाद रखना है. जमीनी स्तर पर जन संवाद के जरिए पलायन, बेरोजगारी, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बिंदुओं पर आधारित अगले 15 सालों के लिए पंचायत स्तर पर बिहार के विकास का विजन डाक्यूमेंट तैयार करना है. पदयात्रा के बाद अधिवेशन होगा जिसमें तय होगा की राजनीतिक दल बनाना है या नहीं. देश के सबसे गरीब और पिछड़े राज्य #बिहार में व्यवस्था परिवर्तन का दृढ़ संकल्प पहला महत्वपूर्ण कदम - समाज की मदद से एक नयी और बेहतर राजनीतिक व्यवस्था बनाने के लिए अगले 12-15 महीनों में बिहार के शहरों, गाँवों और क़स्बों में 3500KM की पदयात्रा बे...